झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: January 24, 2021 01:25 IST2021-01-24T01:25:19+5:302021-01-24T01:25:19+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले, एक मरीज की मौत
रांची, 23 जनवरी झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 1061 हो गयी जबकि संक्रमण के 78 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 118232 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
झारखंड के 118232 संक्रमितों में से 116293 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 878 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न
अस्पतालों में जारी है।
पिछले 24 घंटों में झारखंड में इस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जोकि रांची का रहने वाला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।