ओडिशा में कोविड-19 के 779 नए मामले, 68 लोगों की मौत

By भाषा | Published: August 28, 2021 06:13 PM2021-08-28T18:13:06+5:302021-08-28T18:13:06+5:30

779 new cases of Kovid-19 in Odisha, 68 deaths | ओडिशा में कोविड-19 के 779 नए मामले, 68 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 779 नए मामले, 68 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 779 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,05,654 हो गई। नए संक्रमितों में 105 बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 68 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,765 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71,137 नमूनों में से 779 में संक्रमण की पहचान हुई और संक्रमण दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई। वहीं 18 साल से कम उम्र के लोगों में संक्रमण दर 13.47 फीसदी रही, जो कि बृहस्पतिवार की 12.99 की तुलना में ज्यादा है। खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 259 मामले सामने आए। राज्य में 7,996 मरीजों का उपचार चल रहा है और 9,89,840 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और लोक स्वास्थ्य अधिकारियों को नकली कोविशील्ड टीके की खबरों के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 779 new cases of Kovid-19 in Odisha, 68 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department