अरुणाचल में कोविड-19 के 77 नये मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: September 9, 2021 14:51 IST2021-09-09T14:51:52+5:302021-09-09T14:51:52+5:30

अरुणाचल में कोविड-19 के 77 नये मामले, एक मरीज की मौत
ईटानगर, नौ सितंबर अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नये मामले सामने आये जिसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,551 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राज्य में कोविड-19 के एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 269 पर पहुंच गयी।
राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि चांगलांग जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक 41 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। अरुणाचल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 617 हो गयी है।
प्रदेश में कोविड-19 के 70 मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 52,665 पर पहुंच गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 3,032 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।