झारखंड के सिमडेगा जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर नेपाल में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और उनकी पिकअप वैन से 77 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मादक पदार्थ की कीमत करीब 38.50 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए लोग गांजे को बिहार और झारखंड से होते हुए ओडिशा से नेपाल ले जा रहे थे। बयान में कहा गया है कि आरोपियों ने पिकअप वैन को बोलबा में वाहन जांच अभियान के दौरान भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे रोक लिया। पुलिस ने वाहन के अंदर एक डिब्बे में मादक पदार्थ पाया । इसके बाद वैन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जो ओडिशा के रहने वाले हैं। स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बयान में कहा गया है कि सिमडेगा पुलिस ने पिछले आठ महीने में 1721.35 किलोग्राम गांजा बरामद किया है और 26 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।