त्रिपुरा में 76 प्रतिशत लाभार्थियों को लगा कोविड-19 रोधी टीका

By भाषा | Updated: July 13, 2021 18:56 IST2021-07-13T18:56:58+5:302021-07-13T18:56:58+5:30

76 percent beneficiaries got anti-covid-19 vaccine in Tripura | त्रिपुरा में 76 प्रतिशत लाभार्थियों को लगा कोविड-19 रोधी टीका

त्रिपुरा में 76 प्रतिशत लाभार्थियों को लगा कोविड-19 रोधी टीका

अगरतला, 13 जुलाई त्रिपुरा की लाभार्थी जनसंख्या में से 76 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है और 25 फीसदी लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य में अभी संक्रमण की दर 4.3 प्रतिशत है और दो सप्ताह के बाद इसके घटने की उम्मीद है।

त्रिपुरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शिव जायसवाल ने बताया कि टीके के लाभार्थी 26.24 लाख लोगों में से 20 लाख से अधिक (76.22 प्रतिशत) को टीका लगाया जा चुका है और 6.47 लाख (24.64 प्रतिशत) को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

मार्च में त्रिपुरा की जनसंख्या 40.19 लाख थी। जायसवाल ने कहा, “16.3 लाख लोग 18 से 44 आयु वर्ग (62.1 प्रतिशत) की श्रेणी में हैं और 9.94 लाख लोग 45 वर्ष से अधिक (37.9 प्रतिशत) आयु वाले हैं।” कोविड-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी दीप देववर्मा ने कहा कि दो सप्ताह बाद संक्रमण की दर घटने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 76 percent beneficiaries got anti-covid-19 vaccine in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे