गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले
By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:42 IST2021-02-04T20:42:06+5:302021-02-04T20:42:06+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले
पणजी, चार फरवरी गोवा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,717 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि गोवा में इस महामारी से अब तक कुल 770 लोगों की मौत हुई है, जबकि 52,165 मरीज इस रोग से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 782 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 1,938 नमूनों की जांच की गई। इस तरह,गोवा में अब तक कुल 4,58,068 नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।