एनटीएसई चरण-दो परीक्षा में 7586 उम्मीदवार उपस्थित हुए

By भाषा | Updated: February 15, 2021 15:16 IST2021-02-15T15:16:42+5:302021-02-15T15:16:42+5:30

7586 candidates appeared in NTSE phase-two examination | एनटीएसई चरण-दो परीक्षा में 7586 उम्मीदवार उपस्थित हुए

एनटीएसई चरण-दो परीक्षा में 7586 उम्मीदवार उपस्थित हुए

नयी दिल्ली, 15 फरवरी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को बताया कि 14 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के दूसरे चरण में 7586 उम्मीदवार उपस्थित हुए और इस परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए 2000 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा।

निशंक ने ट्वीट किया कि कोविड-19 महामारी के बीच, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चरण-दो परीक्षा 2020 देश भर में 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई ।

उन्होंने बताया, ‘‘ कुल मिलाकर 7586 उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए। छात्रवृत्ति के लिए 2000 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया जाएगा।’’

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा को कावारती, पोर्ट ब्लेयर, श्रीनगर, गंगटोक, कोलकाता, चेन्नई सहित 40 शहरों में और 58 केंद्रों पर आयोजित किया गया।

उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) व सभी राज्य शिक्षा विभागों को एनटीएसई-2020 के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7586 candidates appeared in NTSE phase-two examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे