केरल में कोविड-19 के 7,555 नए मामले आए, 74 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: October 17, 2021 07:18 PM2021-10-17T19:18:03+5:302021-10-17T19:18:03+5:30

7,555 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 74 patients died | केरल में कोविड-19 के 7,555 नए मामले आए, 74 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 7,555 नए मामले आए, 74 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 17 अक्टूबर केरल में रविवार को कोविड-19 के 7,555 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,45,115 हो गई है। राज्य में गत 24 घंटे के दौरान महामारी से 74 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 26,865 संक्रमितों की जान जा चुकी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

वीणा जॉर्ज के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,773 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 47.39 लाख हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 87,593 हैं, जिसमें से केवल 10 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

जॉर्ज के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में सर्वाधिक 998 नए मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 975 और तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 953 नए मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 73,157 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 3,11,361 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 10,205 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लक्षित आबादी के 93.8 प्रतिशत (2,50,78,552) लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 45.5 प्रतिशत (1,21,69,186) लोगों ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर ली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7,555 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 74 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे