74वें स्वतंत्रता दिवसः कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम सात बजे से प्रसारित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2020 09:53 PM2020-08-13T21:53:00+5:302020-08-13T21:53:00+5:30

राष्ट्रपति सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति का संबोधन आकाशवाणी के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम सात बजे से हिंदी में प्रसारित किया जाएगा। उसके बाद अंग्रेजी संस्करण जारी होगा।

74th Independence Day President Ram Nath Kovind address nation tomorrow broadcast all Doordarshan channels | 74वें स्वतंत्रता दिवसः कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम सात बजे से प्रसारित

कोविंद शुक्रवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। (file photo)

Highlightsदूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में संबोधन प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय नेटवर्क पर रात्रि साढे नौ बजे क्षेत्रीय भाषा संस्करण प्रसारित करेगा।

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति का संबोधन आकाशवाणी के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम सात बजे से हिंदी में प्रसारित किया जाएगा। उसके बाद अंग्रेजी संस्करण जारी होगा।

दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में संबोधन प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी अपने संबंधित क्षेत्रीय नेटवर्क पर रात्रि साढे नौ बजे क्षेत्रीय भाषा संस्करण प्रसारित करेगा। 

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए की गई ‘ड्रेस रिहर्सल’

दिल्ली के लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बृहस्पतिवार को ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ की गई। थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने मुगल काल में बने इस किले में मार्च किया। पुलिस ने बताया कि सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे तक फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘‘सुरक्षा कर्मी तड़के तीन बजे पहुंचे। प्रधानमंत्री के वाहनों का काफिला सुबह सात बजकर 18 मिनट पर पहुंचा। रिहर्सल सुबह करीब नौ बजे सफलतापूर्वक समाप्त हो गई।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का वाहनों का काफिला परिसर पर देरी से पहुंचा था। रिहर्सल के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रतिबंध किए गए थे और यातायात प्रतिबंध लगाए गए थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले लाल किले को आमजन के लिए पहले की बंद कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह और ड्रेस रिहर्सल से पहले यात्रा परामर्श जारी किया था, ताकि राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों का सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने यहां लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आमंत्रित लोगों को सलाह दी थी कि उन्हें यदि कार्यक्रम से पहले दो सप्ताह में कोविड-19 का कोई लक्षण महसूस हुआ है, तो वे कार्यक्रम में हिस्सा लेने से परहेज करें।

पुलिस ने आमंत्रित लोगों से यह भी अनुरोध किया कि वे गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पालन करें। पुलिस ने बताया कि इस अवसर पर लाल किले पर लगभग 4,000 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे और वे एक दूसरे से दूरी बनाये रखेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का हिस्सा होने वाले 350 से अधिक दिल्ली पुलिसकर्मियों को एहतियात के तौर पर पृथक-वास में भेजा गया है।

Web Title: 74th Independence Day President Ram Nath Kovind address nation tomorrow broadcast all Doordarshan channels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे