पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले
By भाषा | Updated: September 26, 2021 20:49 IST2021-09-26T20:49:06+5:302021-09-26T20:49:06+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले
कोलकाता, 26 सितंबर पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 748 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल मामले बढ़कर 15,66,393 हो गए।
इसके साथ ही कोविड-19 से नौ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 18,736 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
कोलकाता में 139 और उत्तरी 24 परगना जिले में 118 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी 7,683 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 15,39,974 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।