दिल्ली में पाक उच्चायोग में मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस, कहा- हम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़े हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2019 02:44 PM2019-08-14T14:44:23+5:302019-08-14T14:44:23+5:30

कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह ने खान के हवाले से कहा, ‘‘मैं अपने कश्मीरी भाइयों को आश्वस्त कर दूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और पाकिस्तान आत्म-निर्णय के उनके संघर्ष में उन्हें राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक सहयोग मुहैया कराता रहेगा।’’

73rd Independence Day celebrated at Pak High Commission in Delhi, said- We stand with Kashmiri brothers | दिल्ली में पाक उच्चायोग में मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस, कहा- हम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़े हैं

पाकिस्तान ने भारत में अपने नव नियुक्त उच्चायुक्त मोइन-उल-हक को ना भेजने का भी फैसला लिया है।

Highlightsकश्मीर पर भारत के कदम को लेकर पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को कमतर कर दिया।इस्लामाबाद में नयी दिल्ली के राजदूत अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया जो गत सप्ताह लौट आए।

पाकिस्तान का 73वां स्वतंत्रता दिवस बुधवार को यहां देश के उच्चायोग में मनाया गया। इस दौरान पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भेजे संदेश को पढ़ा।

कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह ने खान के हवाले से कहा, ‘‘मैं अपने कश्मीरी भाइयों को आश्वस्त कर दूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और पाकिस्तान आत्म-निर्णय के उनके संघर्ष में उन्हें राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक सहयोग मुहैया कराता रहेगा।’’

खान का बयान भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर आया है। कश्मीर पर भारत के कदम को लेकर पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को कमतर कर दिया और इस्लामाबाद में नयी दिल्ली के राजदूत अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया जो गत सप्ताह लौट आए।

पाकिस्तान ने भारत में अपने नव नियुक्त उच्चायुक्त मोइन-उल-हक को ना भेजने का भी फैसला लिया है। यहां पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा कि 73वां स्वतंत्रता दिवस पाकिस्तान सरकार के निर्णय के अनुसार ‘‘बहादुर कश्मीरियों और उनके संघर्ष के प्रति एकजुटता’’ के तौर पर मनाया गया।

पाकिस्तान ने घोषणा की थी कि वह 14 अगस्त को ‘‘कश्मीरी एकता दिवस’’ और 15 अगस्त भारत के स्वतंत्रता दिवस को ‘‘काले दिन’’ के रूप में मनाएगा। कार्यावाहक उच्चायुक्त ने इस मौके पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का संदेश भी पढ़ा। इस मौके पर पाकिस्तान उच्चायोग स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय गीत गाए और झांकी प्रस्तुत की। 

Web Title: 73rd Independence Day celebrated at Pak High Commission in Delhi, said- We stand with Kashmiri brothers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे