Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 400, अब तक 9318 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 29, 2020 02:00 PM2020-04-29T14:00:10+5:302020-04-29T14:15:24+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 400 पहुंच गई है, जबकि 9318 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

729 new coronavirus cases in Maharashtra total count reach 9318, death toll reaches 400, says health official | Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 400, अब तक 9318 लोग हो चुके हैं संक्रमित

महाराष्ट्र में 9318 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 400 लोगों की मौत हुई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 100 मौत रिपोर्ट होने में 33 दिनों का समय लगा था। राज्य में 17 अप्रैल को राज्य की मौत का आंकड़ा 200 अंकों का हो गया था।महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 24 अप्रैल को 300 पहुंचा था।

कोरोना वायरस का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में बुधवार को कोरोना के 729 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई, जबकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 400 के पार चली गई है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 729 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9318 हो गई है। वहीं शुक्रवार को इस महामारी से 31 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 400 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में इस तरह बढ़ी कोरोना से मरने वालों की संख्या

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का पहला मामला 9 मार्च को आया था, जिसके बाद राज्य में 100 मौत रिपोर्ट होने में 33 दिनों का समय लगा था। महाराष्ट्र में 10 अप्रैल को मौत का आंकड़ा 100 पहुंचा था, जिसके बाद इसे 200 और 300 पहुंचने में सिर्फ 7-7 दिन का समय लगा। 17 अप्रैल को राज्य की मौत का आंकड़ा 200 अंकों का हो गया था और 24 अप्रैल को यह 300 पर पहुंच गया।

महाराष्ट्र में कोरोना से मृत्यु दर देश के मुकाबले ज्यादा

महाराष्ट्र सरकार राज्य में उच्च मृत्यु दर से चिंतित है, जिसे महाराष्ट्र का दौरा करने वाली केंद्रीय टीमों (ICMT) ने भी उठाया था। राज्य की कोविड-19 से मृत्यु दर 3.17 है, जबकि राष्ट्रीय आंकड़ा 4.29 है।

मुंबई में 3 दिन में आए कोरोना के 1 हजार नए मामले

राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से आए हैं और मंगलवार को यहां कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,169 हो गई। मुंबई में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 1,000 नए मामले सामने आए।

देशभर में 31 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 31332 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1007 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 7695 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी भी कोरोना वायरस के 22629 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 729 new coronavirus cases in Maharashtra total count reach 9318, death toll reaches 400, says health official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे