महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,243 नए मामले सामने आए, 196 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:35 IST2021-07-13T22:35:46+5:302021-07-13T22:35:46+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,243 नए मामले सामने आए, 196 रोगियों की मौत
मुंबई, 13 जुलाई, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई। इसके अलावा 196 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम से लगभग 10,978 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 59,38,734 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,04,406 है। इसके अलावा संक्रमण दर 96.21 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।