अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 नए मामले

By भाषा | Published: August 29, 2021 11:51 AM2021-08-29T11:51:04+5:302021-08-29T11:51:04+5:30

71 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में 71 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52,831 हो गयी है। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने रविवार को यहां बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में पिछले 24 घंटे में इस संक्रामक रोग से किसी की भी मौत नहीं हुई जिससे मृतकों की संख्या 260 पर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,063 है जबकि 51,508 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं जिनमें से 120 मरीज शनिवार को संक्रमण मुक्त हुए। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 97.49 प्रतिशत है और संक्रमण दर 2.52 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कोविड-19 का पता लगाने के लिए 10,50,462 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 9,50,510 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 71 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SSO