अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 नये मामले

By भाषा | Published: September 16, 2021 01:03 PM2021-09-16T13:03:32+5:302021-09-16T13:03:32+5:30

71 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 नये मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 71 नये मामले

ईटानगर, 16 सितंबर अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 71 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,943 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की तादाद 271 बनी हुई है।

संक्रमण के नये मामलों में लोअर सुबनसिरी जिले में सर्वाधिक 19 नये मामले सामने आए। इसके बाद तवांग में 17 जबकि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 545 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 53,127 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे की अवधि में 54 मरीज ठीक हुये हैं।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर 98.49 प्रतिशत हो गयी है।

प्रदेश में अब तक 11.05 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 3,681 नमूनों की जांच बुधवार को की गयी। संक्रमण की दर 1.01 प्रतिशत बनी हुई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 10.58 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 71 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे