विशेष रेलगाड़ी से 700 जवान पहुंचे जम्मू, पाकिस्तान लगातार कर रहा है संघर्ष विराम का उल्लंघन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की समीक्षा बैठक

By भाषा | Updated: April 20, 2020 20:52 IST2020-04-20T20:52:46+5:302020-04-20T20:52:46+5:30

पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। स्पेशल ट्रेन से करीब 700 जवान जम्मू पहुंच गए हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने भाग लिया।

700 soldiers reached Jammu special train Pakistan is continuously violating ceasefire, Defense Minister Rajnath Singh reviews meeting | विशेष रेलगाड़ी से 700 जवान पहुंचे जम्मू, पाकिस्तान लगातार कर रहा है संघर्ष विराम का उल्लंघन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की समीक्षा बैठक

सैनिक बेंगलुरु, बेलगावी और सिकंदराबाद से पेशेवर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी-अपनी टुकड़ी में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। (file photo)

Highlightsमौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए यह जरूरी था कि अभियान क्षेत्र में तैनात टुकड़ियों में सैनिकों की संख्या को बढ़ाया जाए। प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी।

जम्मूः सेना के करीब 700 जवान विशेष रेलगाड़ी से सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में अपनी-अपनी तैनाती स्थलों पर ड्यूटी करने के लिए जम्मू पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण भारत में पेशेवर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उन्हें बेंगलुरु से यहां लाया गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए यह जरूरी था कि अभियान क्षेत्र में तैनात टुकड़ियों में सैनिकों की संख्या को बढ़ाया जाए।

प्रवक्ता ने बताया कि सैनिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी 17 अप्रैल को बेंगलुरु से रवाना हुई थी। उन्होंने बताया कि सैनिक बेंगलुरु, बेलगावी और सिकंदराबाद से पेशेवर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपनी-अपनी टुकड़ी में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक जवान को यहां पर आने से पहले अनिवार्य पृथकवास में रखा गया था और पूरी यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया। वे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर आने पर सभी जवानों की जांच की गई और इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तैनात टुकड़ियों के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि 25 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद सभी यात्री रेल सेवा स्थगित कर दी गई थी। 

राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों में सुधार के कदमों को लागू किये जाने की समीक्षा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों में अरसे तक लंबित रही सुधार की प्रक्रिया के कार्यान्वयन में प्रगति की सोमवार को समीक्षा की जिसके तहत बलों की लड़ाकू क्षमता का विस्तार करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। सिंह ने एक उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की जिसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने भाग लिया।

बैठक में रक्षा सचिव अजय कुमार तथा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी भी मौजूद थे। सरकार ने अगस्त 2017 में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी बी शेकतकर की अध्यक्षता वाली एक समिति की सिफारिशों के आधार पर भारतीय सेना के लिए महत्वाकांक्षी सुधार पहल की घोषणा की थी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक में शेकतकर समिति की सिफारिशों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी।’’ सेना ने अपनी लड़ाकू क्षमता के विस्तार के लिए 65 में से अनेक सिफारिशों को लागू किया है। 

Web Title: 700 soldiers reached Jammu special train Pakistan is continuously violating ceasefire, Defense Minister Rajnath Singh reviews meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे