झारखंड में बालू लदे 70 ट्रक और ट्रैक्टर जब्त किये गये

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:23 IST2021-06-21T16:23:43+5:302021-06-21T16:23:43+5:30

70 trucks and tractors carrying sand seized in Jharkhand | झारखंड में बालू लदे 70 ट्रक और ट्रैक्टर जब्त किये गये

झारखंड में बालू लदे 70 ट्रक और ट्रैक्टर जब्त किये गये

मेदिनीनगर (झारखंड), 21 जून मेदिनीनगर जिला प्रशासन की विशेष टीम ने सोमवार को कोयल नदी के तटवर्ती गांव बौकेया में छापा मार कर बालू लदे 70 भारी वाहनों को जब्त कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि यह कारवाई मेदिनीनगर अनुमंडल दण्डाधिकारी (एस डी एम) राजेश कुमार साह के नेतृत्व में की गयी। उल्लेखनीय है कि झारखंड में विगत 10 जून से बालू के खनन एवं उठाव पर आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध है।

साह ने बताया कि उस गांव में भारी मात्रा में बालू जमा किया गया था और उसे ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश से भारी ट्रक चैनपुर थाना क्षेत्र के बौकेया गांव आए थे । उन्होंने बताया कि उक्त बालू भंडार के मालिक परमदेव प्रसाद की तलाश की जा रही है ।

साह ने बताया इस मामले में जिला खनन विभाग और चैनपुर के अंचलाधिकारी को सूचित किया गया है ताकि बालू के अवैध और वैध खनन, भंडारण एवं ढुलाई के संबन्ध में स्थिति स्पष्ट हो । उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 70 trucks and tractors carrying sand seized in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे