झारखंड सरकार के ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में दो दिनों में 70 हजार आवेदन आए

By भाषा | Updated: November 19, 2021 01:09 IST2021-11-19T01:09:06+5:302021-11-19T01:09:06+5:30

70 thousand applications came in two days in Jharkhand government's 'Your rights, your government, your door program' | झारखंड सरकार के ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में दो दिनों में 70 हजार आवेदन आए

झारखंड सरकार के ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ में दो दिनों में 70 हजार आवेदन आए

रांची, 18 नवंबर झारखंड में राज्य सरकार द्वारा स्थापना दिवस पर शुरू किये गये ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ में दो दिनों के भीतर लगभग 70 हजार आवेदन आये हैं और इनमें से 15 हजार आवेदन का निष्पादन भी कर दिया गया है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

झारखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी स्थित उलिहातु से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 15 नवंबर को की थी और सिर्फ दो दिन में लगभग 70 हजार लोगों के आवेदन मिले हैं, जिसमें से लगभग 15 हजार मामलों का निष्पादन भी कर दिया गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि निष्पादित मामलों में स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग के 4809, पेंशन से संबंधित 1499, पीडीएस के 1272, आजीविका के 1289, ई-श्रम के 1095 तथा अन्य योजनाओं के 3131 आवेदन शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।

इसमें बताया गया है कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और मरङ गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 70 thousand applications came in two days in Jharkhand government's 'Your rights, your government, your door program'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे