‘एक केंद्र शासित प्रदेश व 11 राज्यों में 70 फीसद महिलाओं ने सहन की गई हिंसा के बारे में नहीं बताया’

By भाषा | Updated: November 28, 2021 21:54 IST2021-11-28T21:54:48+5:302021-11-28T21:54:48+5:30

70 percent women in one union territory and 11 states did not report the violence they endured | ‘एक केंद्र शासित प्रदेश व 11 राज्यों में 70 फीसद महिलाओं ने सहन की गई हिंसा के बारे में नहीं बताया’

‘एक केंद्र शासित प्रदेश व 11 राज्यों में 70 फीसद महिलाओं ने सहन की गई हिंसा के बारे में नहीं बताया’

नयी दिल्ली, 28 नवंबर भारत में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने खुद सहन की गई हिंसा के संबंध में कभी मदद नहीं मांगी और न ही किसी को इस बारे में बताया। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) के नवीनतम सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।

एनएफएचएस-5 के अनुसार चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में ऐसी महिलाओं का अनुपात 80 प्रतिशत से अधिक रहा। इनमें असम (81.2 प्रतिशत), बिहार (81.8 प्रतिशत), मणिपुर (83.9 प्रतिशत), सिक्किम (80.1 प्रतिशत), और जम्मू-कश्मीर (83.9 प्रतिशत) शामिल हैं।

इसके अलावा सात राज्यों में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने खुद सहन की गई हिंसा के बारे में कभी मदद नहीं मांगी और न ही किसी को इस बारे में बताया। इनमें त्रिपुरा (76 फीसद), तेलंगाना (71 फीसद), पश्चिम बंगाल (76.3 फीसद), महाराष्ट्र (76.4 फीसद), गोवा (75.7 फीसद), गुजरात (70.6 फीसद) और आंध्र प्रदेश (79.7 फीसद) शामिल हैं।

आठ राज्यों में 10 प्रतिशत से भी कम महिलाओं ने शारीरिक हिंसा से बचने के लिए मदद मांगी। इनमें असम (6.6 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (7.7 प्रतिशत), बिहार (8.9 प्रतिशत), गोवा (9.6 प्रतिशत), हिमाचल प्रदेश (9.6 प्रतिशत), जम्मू और कश्मीर (7.1 प्रतिशत), मणिपुर (1.2 प्रतिशत) प्रतिशत), और नगालैंड (4.8 प्रतिशत) शामिल हैं।

मदद मांगने वालों में उनका अपना परिवार, पति का परिवार, पड़ोसी, पुलिस, वकील और धर्मगुरु शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 70 percent women in one union territory and 11 states did not report the violence they endured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे