कोविड-19 के कारण वर्ष 2020-21 में रेल यात्रियों के बीच एसी यात्रा में 70 प्रतिशत की गिरावट: सरकार

By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:23 IST2021-12-03T22:23:26+5:302021-12-03T22:23:26+5:30

70 percent drop in AC travel among rail passengers in the year 2020-21 due to Kovid-19: Government | कोविड-19 के कारण वर्ष 2020-21 में रेल यात्रियों के बीच एसी यात्रा में 70 प्रतिशत की गिरावट: सरकार

कोविड-19 के कारण वर्ष 2020-21 में रेल यात्रियों के बीच एसी यात्रा में 70 प्रतिशत की गिरावट: सरकार

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर कोरोना वायरस महामारी की चिंताओं को लेकर वातानुकूलित डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 2020-21 में 70 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद को सूचित किया।

राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 के दौरान, वातानुकूलित (एसी) डिब्बों से यात्रा करने वाले यात्रियों में लगभग 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वर्ष 2020 में पिछले वर्ष के मुकाबले 70 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 के दौरान, वातानुकूलित (एसी) कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या क्रमशः 18.1 करोड़ और 4.9 करोड़ थी, जो अपने पिछले वर्ष की तुलना में (+3.92%) अधिक और (-73.23%) कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 70 percent drop in AC travel among rail passengers in the year 2020-21 due to Kovid-19: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे