गुजरात में सामने आये कोविड-19 के 70 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 4, 2021 21:22 IST2021-07-04T21:22:59+5:302021-07-04T21:22:59+5:30

गुजरात में सामने आये कोविड-19 के 70 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
अहमदाबाद, चार जुलाई गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 70 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,23,833 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या10,069 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 128 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 8,11,297 हो गयी है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ अहमदाबाद जिले में 19 और सूरत जिले में 10 नये मरीज सामने आये। अहमदाबबाद और जूनागढ़ में दो मौतें हुईं। राज्य में अब तक कोविड-19 टीका लगवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,68,07,725 हो गयी जिनमें 2,65,647 को रविवार केा टीका लगाया गया। ’’
विभाग के अनुसार गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,467 हैं।
इस बीच, केन्द्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आये, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,541 हो गयी। आज दो मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में 10,499 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक चार मरीजों ने जान गंवायी है। फिलहाल 38 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।