आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 6,952 नए मामले, 58 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 12, 2021 17:02 IST2021-06-12T17:02:51+5:302021-06-12T17:02:51+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 6,952 नए मामले, 58 लोगों की मौत
अमरावती, 12 जून आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,952 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर 6.4 प्रतिशत दर्ज की गई, जो कि करीब दो महीने में सबसे कम है।
ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 11,577 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जबकि 58 मरीजों की मौत हो गई।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमण के 18,03,074 मामले सामने आए हैं और इनमें से 16,99,775 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 11,882 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में 91,417 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।