लाइव न्यूज़ :

झारखंड में कोविड-19 के 687 नए मामले आए, 19 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:13 IST

Open in App

रांची, 29 मई झारखंड में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 687 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,417 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 से 19 और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,945 तक पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि संतोष की बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान किसी भी जिले में संक्रमण के नए मामलों की संख्या दो अंकों से अधिक नहीं रही।

उन्होंने कहा कि गत 24 घंटे के आंकड़े दर्शाते हैं कि राज्य में कोरोना संक्रमण की गति तेजी से कम हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक संक्रमित हुए 3,35,417 मरीजों में से 3,18,689 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

वहीं, 11,783 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 56,674 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 687 संक्रमित पाये गये।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान रांची में 83 नए मामले आए जबकि पूर्वी सिंहभूम और धनबाद में क्रमश: 99 और 68 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

इसी प्रकार राजधानी रांची में गत 24 घंटे में आठ संक्रमितों की मौत हुई है जबकि पूर्वी सिंहभूम में तीन मरीजों की जान इस अवधि में संक्रमण से गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण

क्रिकेटDesert Vipers vs MI Emirates: 8 मैच, 5 जीत, 3 हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर एमआई एमिरेट्स, कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों पर खेली 26 की धांसू पारी

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

भारत अधिक खबरें

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतश्रीनिवास रामानुजन जयंती: गौरवशाली गणित परंपरा की नजीर

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः ‘ट्रिपल इंजन’ के बाद से आम आदमी की बढ़ती अपेक्षाएं'