नगालैंड में कोविड-19 के 68 नए मरीज
By भाषा | Updated: July 4, 2021 19:31 IST2021-07-04T19:31:56+5:302021-07-04T19:31:56+5:30

नगालैंड में कोविड-19 के 68 नए मरीज
कोहिमा, चार जुलाई नगालैंड में रविवार को कोविड-19 के 68 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,519 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि लगातार सातवें दिन राज्य में संक्रमण के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या अधिक रही। बीते 24 घंटे में 86 लोगों ने संक्रमण को मात दी है।
बुलेटिन में एकीकृत रोग निगरानी परियोजना के लिए राज्य नोडल अधिकारी डॉ एन किकोन ने बताया कि आज कुल 68 मामले मिले हैं, जिनमें से 22 कोहिमा के और 20 दीमापुर के हैं।
उन्होंने बताया कि अबतक राज्य में 23,077 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 1234 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 499 पर स्थिर है। वहीं, राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर सुधर कर 90.43 फीसदी हो गई है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ऋतु थुर ने बताया कि 4,62,399 लोगों को कोविड रोधी टीके की कुल 5,29,489 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 67,090 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।