जम्मू-कश्मीर में पंच पद के उपचुनाव के लिए 67.60 फीसदी, सरपंच पद के उपचुनाव में 47.56 प्रतिशत मतदान
By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:15 IST2020-12-20T20:15:43+5:302020-12-20T20:15:43+5:30

जम्मू-कश्मीर में पंच पद के उपचुनाव के लिए 67.60 फीसदी, सरपंच पद के उपचुनाव में 47.56 प्रतिशत मतदान
जम्मू, 20 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में पंच एवं सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव के अंतिम चरण में क्रमश: 67.60 फीसदी और 47.56 फीसदी मतदान हुआ। राज्य चुनाव आयुक्त ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के साथ ही शनिवार को पंचायत उपचुनाव के आठवें चरण के लिए भी मतदान हुआ।
अंतिम चरण में पंच पद के लिए 285 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव आयोजित किए गए।
राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने कहा, '' कुल 53,817 मतदाताओं में से 36,378 ने मताधिकार का प्रयोग किया और 596 उम्मीदवार मैदान में थे।''
उन्होंने कहा कि पंच उपचुनाव के अंतिम चरण के दौरान जम्मू संभाग में 84.07 फीसदी जबकि कश्मीर संभाग में 65.92 फीसदी मतदान हुआ।
शर्मा ने कहा कि सरपंच उपचुनाव की 84 सीटों पर 47.56 फीसदी मतदान हुआ, जहां 60,135 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि सरंपच पद के लिए हुए उपचुनाव में जम्मू संभाग में 78.10 फीसदी जबकि कश्मीर संभाग में 42.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।