आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 5, 2021 17:43 IST2021-10-05T17:43:10+5:302021-10-05T17:43:10+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत
अमरावती, पांच अक्टूबर आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 671 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20.53 लाख से ज्यादा हो गई। वहीं, महामारी से 11 और मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या 14,219 पर पहुंच गई।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि गोदावरी जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 109 नए मामले सामने आए।
इसके अलावा चित्तूर में 102 नए संक्रमित पाए गए। राज्य में अभी 9,141 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक संक्रमण के 20,53,863 मामले सामने आ चुके हैं और 20,30,503 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।