मिजोरम में नशे के कारण 2020 में 67 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 5, 2021 15:26 IST2021-01-05T15:26:15+5:302021-01-05T15:26:15+5:30

67 people killed in 2020 due to intoxication in Mizoram | मिजोरम में नशे के कारण 2020 में 67 लोगों की मौत

मिजोरम में नशे के कारण 2020 में 67 लोगों की मौत

आइजोल, पांच जनवरी मिजोरम में नशे की वजह से बीते साल छह महिलाओं समेत 67 लोगों की मौत हो गयी । 2020 में प्रदेश में हेरोइन के कारण सर्वाधिक मौतें हुयीं। मंगलवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

हालांकि इससे एक साल पहले अर्थात 2019 में प्रदेश में नशे के कारण कुल 55 लोगों की मौत हो गयी थी ।

आबकारी एवं मादक पदार्थ संबंधी विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले साल नशे के कारण मरने वाले सभी 67 लोग हेरोइन के आदी थे । राज्य सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिये कई उपाये किये हैं ।’’

उन्होंने बताया कि अधिकतर नशीले पदार्थ, खास कर हेरोइन तस्करी कर म्यामां से लाए जाते हैं।

मिजोरम असल में म्यामां और बांग्लादेश के बीच में पड़ता है । प्रदेश में हेरोईन के कारण मौत का पता सबसे पहले 1984 में चला था ।

आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में नशे के कारण 1984 से अब तक 1646 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 193 महिलाएं शामिल हैं ।

दोनों देशों के साथ प्रदेश की 722 किलोमीटर की सीमा लगती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 67 people killed in 2020 due to intoxication in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे