दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 28, 2021 18:29 IST2021-07-28T18:29:52+5:302021-07-28T18:29:52+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले सामने आये, तीन और मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, 28 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले सामने आये और इस महामारी से एक दिन में तीन और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत थी। दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार, इसी अवधि में 61 लोग ठीक हो चुके हैं। शहर में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,36,093 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 25,049 पर पहुंच गई है।
इसके अनुसार मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 573 है। शहर में इस समय 292 निरूद्ध क्षेत्र हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।