महाराष्ट्र के एक गांव में एक सप्ताह में 66 ग्रामीण हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 4, 2020 09:47 IST2020-12-04T09:47:23+5:302020-12-04T09:47:23+5:30

66 villagers a week infected with corona virus in a village in Maharashtra | महाराष्ट्र के एक गांव में एक सप्ताह में 66 ग्रामीण हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के एक गांव में एक सप्ताह में 66 ग्रामीण हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

जालना (महाराष्ट्र), चार दिसंबर महाराष्ट्र के जालना जिले के खानपुरी गांव में पिछले एक सप्ताह में 66 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण दहशत फैल गयी है।

जालना तहसील के खानपुरी गांव की आबादी 1700 है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी रहमानी शकील ने बताया, ‘‘26 नवंबर और तीन दिसंबर के बीच गांव में 66 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए।’’ उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को 35 ग्रामीणों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को गांव के करीब 200 लोग एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे जहां पर लोगों ने कथित तौर पर कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन नहीं किया, इसके बाद गांव में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे।

शकील ने बताया, ‘‘हमने जालना में कोविड-19 निर्दिष्ट अस्पताल में सभी 66 मरीजों को भर्ती कराया है।’’

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,100 से ज्यादा मामले हैं और 323 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 66 villagers a week infected with corona virus in a village in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे