पुडुचेरी में दोपहर बाद तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: April 6, 2021 16:59 IST2021-04-06T16:59:14+5:302021-04-06T16:59:14+5:30

66 percent polling in Puducherry till 3 pm | पुडुचेरी में दोपहर बाद तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान

पुडुचेरी में दोपहर बाद तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान

पुडुचेरी, छह अप्रैल पुडुचेरी में जारी विधानसभा चुनाव में मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे तक केंद्र शासित प्रदेश के 10.04 लाख मतदाताओं में से 66 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था । आज सुबह से ही मतदान की गति में तेजी देखी गयी ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुडुचेरी में 66.36 प्रतिशत जबकि कराइकल क्षेत्र में 64.86 प्रतिशत, महे में 56.53 फीसदी एवं यनाम क्षेत्र में 71.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

यनाम में एआईएनआरसी के नेता एन रंगासामी चुनाव मैदान में हैं और यहां बाकी तीन क्षेत्रों के मुकाबले सबसे अधिक मतदान हुआ है ।

रंगासामी पुडुचेरी के थत्तांचवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भी किस्मत आजमा रहे हैं । यहां मुख्य मुकाबला एआईएनआरसी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एवं कांग्रेस की अगुवाई वाली धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गठबंधन के बीच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 66 percent polling in Puducherry till 3 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे