महाराष्ट्र में कोविड-19 के 656 नये मामले, आठ मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 22, 2021 23:04 IST2021-11-22T23:04:43+5:302021-11-22T23:04:43+5:30

656 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, eight patients died | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 656 नये मामले, आठ मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 656 नये मामले, आठ मरीजों की मौत

मुंबई, 22 नवंबर महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 656 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,30,531 हो गयी जबकि आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,747 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में अप्रैल 2020 के बाद से यह पहली बार है जब एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या इतनी कम है। इससे पहले राज्य में 30 अप्रैल 2020 को कोविड-19 के 583 नये मामले सामने आए थे।

इसी तरह 17 अप्रैल 2020 के बाद से संक्रमण के कारण मृत्यु के ये सबसे कम मामले हैं। तब सात मरीजों की मौत हुई थी।

वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 768 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,76,450 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,678 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.68 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,47,57,390 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गयी है, जिनमें से 69,987 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। महाराष्ट्र के 10 जिलों तथा छह नगर पालिकाओं में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 307 नये मामले सामने आए जबकि पुणे क्षेत्र में 161 नये रोगियों का पता चला। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 176 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण के कारण चार लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 656 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, eight patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे