मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थैरेपी लेने वाले पहले कोविड मरीज बने 65 वर्षीय बुजुर्ग

By भाषा | Published: May 28, 2021 05:27 PM2021-05-28T17:27:34+5:302021-05-28T17:27:34+5:30

65-year-old elderly became the first Kovid patient to receive monoclonal antibody therapy | मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थैरेपी लेने वाले पहले कोविड मरीज बने 65 वर्षीय बुजुर्ग

मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थैरेपी लेने वाले पहले कोविड मरीज बने 65 वर्षीय बुजुर्ग

नयी दिल्ली, 28 मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 65 साल के कोविड मरीज पहले ऐसे व्यक्ति बन गये हैं जिन्हें यहां अपोलो अस्पताल में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थैरेपी दी गयी है । यह बुजुर्ग व्यक्ति पहले से कई बी​मारियों से संक्रमित थे । अस्पताल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि रोगी में एंटीबॉडी काक्टेल इनफ्यूजन पर अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली और एक घंटे तक उनका अवलोकन करने के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें वापस घर भेज दिया गया ।

इस एकल खुराक इनफ्यूजन-आधारित उपचार के हिस्से के रूप में, हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों को कासिरिविमैब और इम्देवीमैब का मिश्रण दिया जाता है, जिसके बारे में मानना है कि इससे अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 70 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

किसी एक वस्‍तु में दूसरी चीज मिला कर उसे और अधिक शक्तिशाली या प्रभावकारी बनाने की प्रक्रिया को इनफ्यूजन कहा जाता है ।

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने शुक्रवार को दिल्ली में बयान जारी कर घोषणा की कि कोविड—19 के हल्के या मध्यम लक्षण वाले मरीजों को देने के लिये रॉश इंडिया का एंटीबॉडी कॉक्टेल (कासिरिविमैब एवं इम्देवीमैब) इस केंद्र पर उपलब्ध है । बयान में कहा गया है कि इस कॉक्टेल का वितरण सिप्ला लिमिटेड करती है ।

इसमें कहा गया है कि रॉश इंडिया ने 24 मई को इस कॉक्टेल की शुरूआत भारत में की थी ।

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपोलो अस्पताल में यह थैरेपी लेने वाले दिल्ली के कोविड संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग पहले व्यक्ति बन गये हैं । उन्हें कई बीमारियां पहले से थी जिनमें रक्तचाप भी शामिल है ।

अपोलो अस्पताला समूह के समूह चिकित्सा निदेशक अनुपम सिब्बल ने कहा, ‘‘कोविड—19 रोगियों के उपचार के लिये हमें इस उन्नत उपचार को पूरे देश में उपलब्ध कराने में खुशी हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 65-year-old elderly became the first Kovid patient to receive monoclonal antibody therapy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे