उत्तर प्रदेश: बारिश के कहर से 65 लोगों की गई जान और 57 घायल, सबसे ज्यादा सहारनपुर में हुईं मौतें

By भारती द्विवेदी | Updated: July 29, 2018 10:05 IST2018-07-29T10:05:03+5:302018-07-29T10:05:03+5:30

राहत आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक पिछले दो दिनों में अब तक 49 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है । सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई है ।

65 people died in 39 districts of Uttar Pradesh due to heavy rainfall and lightning | उत्तर प्रदेश: बारिश के कहर से 65 लोगों की गई जान और 57 घायल, सबसे ज्यादा सहारनपुर में हुईं मौतें

rain

नई दिल्ली, 29 जुलाई: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ बिजली गिरने की भी घटनाएं हो रही हैं। बारिश और बिजली का कहर यूपी के 39 जिलों पर बुरी तरह पड़ा है। बिजली और बारिश की वजह से अब तक यूपी के 39 जिलों में 65 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौत सहारनपुर में हुई है। वहां पर बारिश की वजह से 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 57 लोग घायल हैं।


राहत आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक पिछले दो दिनों में अब तक 49 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है । सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई है। बारिश से संबंधित घटनाओं में 42 लोग घायल हुये हैं जिनमें आगरा, मेरठ और सहारनपुर में पांच-पांच लोग घायल हुए हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मिली जानकारी के अनुसार आगरा और मेरठ में छह-छह, मैनपुरी में चार, कासगंज में तीन, बरेली, बागपत और बुलंदशहर में दो-दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, कानपुर देहात, मथुरा, गाजियाबाद, हापुड़, रायबरेली, जालौन,जौनपुर, प्रतापगढ़, बांदा, फिरोजाबाद, अमेठी, कानपुर नगर तथा मुजफ्फरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है ।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के आला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने अधिकारियों से प्रभावित इलाकों का दौरा करने और राहत तथा बचाव कार्यों में तेजी बरतने के निर्देश दिये हैं ।

भाषा के इनपुट से

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: 65 people died in 39 districts of Uttar Pradesh due to heavy rainfall and lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे