ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
By भाषा | Updated: March 12, 2021 17:39 IST2021-03-12T17:39:31+5:302021-03-12T17:39:31+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
भुवनेश्वर, 12 मार्च ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 3,38,056 हो गई जबकि एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,918 पर पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पृथकवास केन्द्रों में 37 नए मामले सामने सामने आए हैं जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान 27 लोग वायरस से संक्रमित मिले।
अधिकारी ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मयूरभंज में आठ और कटक में सात मामले सामने आए हैं।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 677 है। 3,35,408 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।