बिहार में दिमागी बुखार ने ढाया कहर, अब तक 64 बच्चों की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: June 14, 2019 07:44 IST2019-06-14T07:44:03+5:302019-06-14T07:44:13+5:30

64 children die of acute encephalitis Bihar | बिहार में दिमागी बुखार ने ढाया कहर, अब तक 64 बच्चों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है.

Highlights2010 से अब तक दिमागी बुखार से 1,245 बच्चे पीडि़त हुए हैं. इनमें से 392 बच्चों की मौत हो चुकी है.मुजफ्फरपुर के डीएम के अनुसार भी मौत के आंकड़े 43 हैं.

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. इस बीमारी से अब तक 64 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 167 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. आज एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में 22 नए मरीजों को भर्ती किया गया है. इनमें से 14 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे इस बीमारी के प्रकोप से उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए मुजफ्फरपुर आने वाले थे, लेकिन दोनों मंत्रियों का दौरा रद्द हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मंत्री पहले मुजफ्फरपुर से जांच रिपोर्ट की टीम से हालात का जायजा लेंगे फिर मुजफ्फरपुर आएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 2010 से अब तक दिमागी बुखार से 1,245 बच्चे पीडि़त हुए हैं. इनमें से 392 बच्चों की मौत हो चुकी है. स्वीकारोक्ति वास्तविक आंकड़े से भिन्न बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दिमागी बुखार से 35 बच्चों की मौत होने की बात स्वीकारी है. हालांकि यह स्वीकारोक्ति वास्तविक आंकड़े से काफी कम है. मुजफ्फरपुर के डीएम के अनुसार भी मौत के आंकड़े 43 हैं.

Web Title: 64 children die of acute encephalitis Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार