तेलंगाना में कोरोना वायरस के 635 नए मामले, चार की मौत
By भाषा | Updated: December 12, 2020 10:34 IST2020-12-12T10:34:32+5:302020-12-12T10:34:32+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 635 नए मामले, चार की मौत
हैदराबाद, 12 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस के 635 नए मरीजों की पुष्टि हुई और चार मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मामले 2.77 लाख के पार चले गए जबकि मृतक संख्या 1489 हो गई है।
एक सरकारी बुलेटिन में शनिवार को बताया गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 141 नए मामले आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 76 और मेडचल-मलकाजगिरि में 72 मामले आए हैं।
इस बुलेटिन में 11 दिसंबर को रात आठ बजे तक का विवरण है।
उसमें बताया गया है कि 7670 मरीजों का इलाज चल रहा है और शुक्रवार को 52,308 नमूनों का परीक्षण किया गया था।
अबतक कुल 60.81 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
बुलेटिन के मुताबिक, मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है जबकि यह राष्ट्रीय स्तर पर 1.5 फीसदी है।
तेलंगाना में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.69 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।