अमरावती, 18 जून आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,39,243 हो गई। वहीं इस अवधि में 57 और लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में अब 67,629 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 17,59,390 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 12,224 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पूर्वी गोदावरी जिले से सबसे ज्यादा 1,247 नए मामले सामने आए हैं। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने संक्रमण के घटते मामलों के बाद भी कोविड-19 के प्रसार को रोकने लिए उपयुक्त व्यवहार संबंधी अभियान फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 198 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 2,678 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,419 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।