तिरुवनंतपुरम, दो दिसंबर केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 6,316 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,14,673 हो गई।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5,924 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 61,455 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक कुल 5,50,788 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
यहां जारी एक बयान में मंत्री ने कहा कि 28 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 2298 हो गई है।
बयान के अनुसार राज्य में अबतक 63,78,278 नमूनों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा चुकी है। राज्य में संक्रमित होने की दर 11.08 प्रतिशत है।
नए मरीजों में 45 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 98 लोग यात्रा कर राज्य लौटे हैं जबकि 5,539 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने के दौरान मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।