मिजोरम में कोविड-19 के 631 नये मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

By भाषा | Published: November 12, 2021 05:28 PM2021-11-12T17:28:19+5:302021-11-12T17:28:19+5:30

631 new cases of Kovid-19 in Mizoram, no patient died | मिजोरम में कोविड-19 के 631 नये मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 631 नये मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

आइजोल, 12 नवंबर मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 631 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,548 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 456 पर ही स्थिर रही। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार नये संक्रमितों में 145 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,838 हो गयी है। मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 732 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,21,254 तक पहुंच गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 4,426 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने की दर 95 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 0.35 प्रतिशत बनी हुई है। मिजोरम में संक्रमण की दर बढ़कर 14.26 प्रतिशत हो गयी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के मुताबिक मिजोरम में अब तक 5.31 लाख लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 631 new cases of Kovid-19 in Mizoram, no patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे