तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 627 नए मामले सामने आए, चार रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: December 19, 2020 12:30 IST2020-12-19T12:30:46+5:302020-12-19T12:30:46+5:30

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 627 नए मामले सामने आए, चार रोगियों की मौत
हैदराबाद, 19 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 627 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.80 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा कोविड-19 से चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,510 तक पहुंच गई है।
शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सबसे अधिक 123 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 52 और मेडचल मल्काजगिरि में 48 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बुलेटिन में 18 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं।
इसके मुताबिक तेलंगाना में 6,942 रोगियों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 46,694 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।
बुलेटिन के अनुसार कुल मिलाकर अबतक 64 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।