महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 62,194 नए मामले, 853 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 6, 2021 22:41 IST2021-05-06T22:41:45+5:302021-05-06T22:41:45+5:30

62,194 new cases of Kovid-19 reported in Maharashtra, 853 patients died | महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 62,194 नए मामले, 853 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 62,194 नए मामले, 853 मरीजों की मौत

मुंबई, छह मई महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 62,194 नए मामले सामने आए जबकि 853 मरीजों की मौत हो गयी ।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गयी है।

बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 4554 अधिक नये मामले सामने आये जबकि 67 कम मरीजों ने जान गंवायी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 63,842 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 42,27,940 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में फिलहाल 6,39,075 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल संक्रमण से उबरने की दर 85.54 फीसद है जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसद है।

उनके अनुसार और 2,77,086 परीक्षण कराये जाने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 2,86,61,668 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई से कोविड-19 के 3,028 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,68,085 हो गयी जबकि 69 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,580 हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 62,194 new cases of Kovid-19 reported in Maharashtra, 853 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे