तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,162 नये मामले, 155 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:37 IST2021-06-24T22:37:57+5:302021-06-24T22:37:57+5:30

6,162 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 155 patients died | तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,162 नये मामले, 155 मरीजों की मौत

तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,162 नये मामले, 155 मरीजों की मौत

चेन्नई, 24 जून तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 6,162 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.49 लाख हो गयी जबकि 155 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,901 पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9,046 मरीज संक्रमण मुक्त हुए , जिसके साथ राज्य में अब तक इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,67,831 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,845 हो गयी है। राजधानी चेन्नई में इस दौरान 372 नये मामले सामने आए।

इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रहमण्यम ने कहा कि एक 32 वर्षीय नर्स में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक माने जाने वाले नये डेल्टा प्लस स्वरूप की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु में कोरोना के नये स्वरूप का यह पहला मामला है। हालांकि नर्स संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।

तिरुवरूर जिले का कट्टूर गांव राज्य का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। कट्टूर गांव की जनसंख्या 3,332 है, जिसमें से 998 लोग 18 साल से अधिक आयु के हैं।

राज्य में प्रतिदिन औसतन करीब तीन लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा रही है। अब तक कुल 1.28 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,162 new cases of Kovid-19 in Tamil Nadu, 155 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे