तेलंगाना में कोविड-19 के 614 नये मामले, चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:31 IST2021-07-30T20:31:45+5:302021-07-30T20:31:45+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 614 नये मामले, चार लोगों की मौत
हैदराबाद, 30 जुलाई तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 614 नये मामले सामने आए, जबकि चार और मरीजों की मौत हो गई।
राज्य सरकार की एक बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 73, जबकि करीमनगर में 61 और वारंगल शहरी क्षेत्र में 59 मामले सामने आए।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 9,141 है।
राज्य में 614 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़ कर 6,44,330 हो गये, जबकि चार और मरीजों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,800 पहुंच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।