झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले
By भाषा | Updated: July 19, 2021 01:20 IST2021-07-19T01:20:53+5:302021-07-19T01:20:53+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले
रांची, 18 जुलाई झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,649 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण से 5,120 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के 3,46,649 संक्रमितों में से 3,41,192 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 337 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 60579 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 61 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।