राज्यों को 6.1 लाख रेमडेसिविर की शीशियां, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 11 हजार से अधिक सांद्रक वितरित किए गए : केंद्र

By भाषा | Updated: May 18, 2021 22:05 IST2021-05-18T22:05:02+5:302021-05-18T22:05:02+5:30

6.1 Lakhs of Remedisvir vials, 15,801 oxygen cylinders, more than 11 thousand concentrators were distributed to the states: Center | राज्यों को 6.1 लाख रेमडेसिविर की शीशियां, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 11 हजार से अधिक सांद्रक वितरित किए गए : केंद्र

राज्यों को 6.1 लाख रेमडेसिविर की शीशियां, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 11 हजार से अधिक सांद्रक वितरित किए गए : केंद्र

नयी दिल्ली, 18 मई दुनिया भर से प्राप्त सहायता में से 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 11,325 ऑक्सीजन सांद्रक, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर और करीब 6.1 लाख रेमडेसिविर की शीशियां विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 27 अप्रैल से 17 मई के बीच वितरित की गईं। यह जानकारी मंगलवार को केंद्र सरकार ने दी।

सरकार को विभिन्न देशों और संगठनों से 27 अप्रैल से ही कोविड-19 राहत चिकित्सीय आपूर्ति एवं उपकरण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सड़क एवं वायु मार्ग से 11,325 ऑक्सीजन सांद्रक, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 8526 वेंटिलेटर या बाईपैप और करीब 6.1 लाख रेमडेसिविर की शीशियां 27 अप्रैल से 17 मई के बीच रवाना की गई हैं।

मंत्रालय ने बताया कि बड़ी खेप 16-17 मई को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, भारत-स्विट्जरलैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स से वेंटिलेटर बाईपैप और सीपैप (1056), रेमडेसिविर की शीशियां (57,893) के तौर पर प्राप्त हुई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6.1 Lakhs of Remedisvir vials, 15,801 oxygen cylinders, more than 11 thousand concentrators were distributed to the states: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे