झारखंड में कोरोना के 609 नये मामले सामने आए

By भाषा | Updated: June 2, 2021 16:06 IST2021-06-02T16:06:44+5:302021-06-02T16:06:44+5:30

609 new cases of corona were reported in Jharkhand | झारखंड में कोरोना के 609 नये मामले सामने आए

झारखंड में कोरोना के 609 नये मामले सामने आए

रांची, दो जून झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी में मृतकों की संख्या पांच हजार तक पहुंच गयी। इस दौरान संक्रमण के 609 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,383 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में नौ मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5000 तक पहुंच गयी।

राज्य के 3,38,383 संक्रमितों में से 3,25,325 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं वहीं 8058 मरीजों का विभिन्न

अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 52,424 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 609 संक्रमित पाये गये। रांची में 72 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 113 और हजारीबाग तथा गुमला में 51-51 लोग संक्रमित पाये गये।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश की राजधानी रांची में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और पूर्वी सिंहभूम में तीन लोगों की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 609 new cases of corona were reported in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे