पिछले छह महीने में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से 6,00,000 पासपोर्ट जारी किये गये: मंत्री

By भाषा | Updated: October 12, 2021 20:26 IST2021-10-12T20:26:47+5:302021-10-12T20:26:47+5:30

6,00,000 passports issued through Post Office Passport Seva Kendras in last six months: Minister | पिछले छह महीने में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से 6,00,000 पासपोर्ट जारी किये गये: मंत्री

पिछले छह महीने में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से 6,00,000 पासपोर्ट जारी किये गये: मंत्री

ठाणे, 12 अक्टूबर केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि देश में पिछले छह महीने में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) के माध्यम से 6,00,000 पासपोर्ट जारी किये गये हैं।

वह दिल्ली से डिजिटल माध्यम से महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली में पीओपीएसके का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

चौहान ने कहा , ‘‘ इस नये केंद्र समेत कुल 427 पीओपीएसके देश में चल रहे हैं और अपनी क्षमता के हिसाब से नागरिकों की सेवा कर रहे हैं। वे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभालते हैं। पिछले छह महीने में इन पीओपीएसके द्वारा 6,00,000 पासपोर्ट जारी किये गये यानी प्रतिदिन 3000 पासपोर्ट जारी किये गये। ’’

उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा दी जा रही सेवाएं भरोसेमंद हैं, क्योंकि विभाग का पूरे देश में बहुत बड़ा नेटवर्क है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इन सेवाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विस्तार किया गया। डाकघरों की सेवाएं बस डाकों और मनी ऑर्डर को संभालने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे उनसे ज्यादा हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6,00,000 passports issued through Post Office Passport Seva Kendras in last six months: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे