Noida Ki Taja Khabar: Coronavirus के कारण स्कूल में परीक्षा टली, जानिए क्या है मामला

By भाषा | Updated: March 3, 2020 13:59 IST2020-03-03T13:59:52+5:302020-03-03T13:59:52+5:30

स्कूल की ओर से अभिभावकों को मंगलवार सुबह भेजे गए संदेश में कहा गया है कि ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के चलते परीक्षाएं टाली गई हैं, हालांकि बोर्ड परीक्षाएं होंगी। जिला मजिस्ट्रेट बी.एन. सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नोएडा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का एक दल सुबह करीब पौने बारह बजे निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचा।

6 suspected cases in Agra being tested; Noida school shuts down as precaution | Noida Ki Taja Khabar: Coronavirus के कारण स्कूल में परीक्षा टली, जानिए क्या है मामला

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में इटली से लौटे दिल्ली निवासी व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे।

Highlights लक्षण नजर आने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि उनके कुछ अन्य संबंधियों को कहा गया है कि वे अपने घर में ही, पृथक रहें।

नोएडाः चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस ने अब नोएडा में भी दस्तक दे दी है। यहां के एक निजी स्कूल में मंगलवार को परीक्षाएं टाल दी गईं क्योंकि यहां पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

स्कूल की ओर से अभिभावकों को मंगलवार सुबह भेजे गए संदेश में कहा गया है कि ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के चलते परीक्षाएं टाली गई हैं, हालांकि बोर्ड परीक्षाएं होंगी। जिला मजिस्ट्रेट बी.एन. सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नोएडा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का एक दल सुबह करीब पौने बारह बजे निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस बीच संक्रमित व्यक्ति के परिवार के कुछ सदस्यों में भी इसी तरह के लक्षण नजर आने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि उनके कुछ अन्य संबंधियों को कहा गया है कि वे अपने घर में ही, पृथक रहें।

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के लिए अकाउंटेंट का काम करने वाले मयूर विहार निवासी एक व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों को जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। संक्रमित व्यक्ति के अन्य करीबी लोगों का पता लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में इटली से लौटे दिल्ली निवासी व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे।

उन्होंने आगरा में तीन दिन पहले एक पार्टी दी थी, जिसमें नोएडा के एक स्कूल के दो छात्रों सहित पांच लोग शामिल हुए थे। उक्त व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी पार्टी में शामिल होने वाले दो छात्रों सहित पांच लोगों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी के नमूने जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल(एनसीडीसी) को भेज दिए हैं। इनकी रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है।

दोनों बच्चे उसी स्कूल के छात्र हैं जहां स्वास्थ्य विभाग का दल जांच के लिए पहुंचा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि पांचों संदिग्धों को पृथक किया गया है। उन्हें जिम्स के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उनके स्वास्थ्य पर चिकित्सकों द्वारा लगातार निगाह रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि आज शाम तक सभी संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं या नहीं। 

Web Title: 6 suspected cases in Agra being tested; Noida school shuts down as precaution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे