लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:33 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर भाषा की विभिन्न फाइलों से बुधवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

दि33 न्यायालय लीड पेगासस

पेगासस: न्यायालय ने जासूसी के आरोपों की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति बनाई, कहा अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने इज़राइली स्पाईवेयर ‘पेगासस’ के जरिए भारत में कुछ लोगों की कथित जासूसी के मामले की जांच के लिए बुधवार को विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और कहा कि प्रत्येक नागरिक को निजता के उल्लघंन से सुरक्षा प्रदान करना जरूरी है और ‘‘सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा’’ की दुहाई देने मात्र से न्यायालय ‘‘मूक दर्शक’’ बना नहीं रह सकता।

दि54 पेगासस कांग्रेस राहुल

पेगासस मामले पर न्यायालय ने हमारे रुख का समर्थन किया, इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से तीन सदस्यीय समिति बनाने संबंधी फैसले को लेकर बुधवार को कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने इस प्रकरण में विपक्ष के रुख का समर्थन किया है तथा संसद के आगामी सत्र में इस पर चर्चा होनी चाहिए।

दि34 दिल्ली डीडीएमए स्कूल

दिल्ली में सख्त कोविड प्रोटोकॉल के बीच एक नवंबर से फिर खुलेंगे स्कूल, कॉलेज

नयी दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शहर में एक नवंबर से सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने और छठ पूजा समारोहों को कोविड के सख्त प्रोटोकॉल के बीच आयोजित करने की अनुमति दी है।

अर्थ30 एलपीजी मूल्यवृद्धि

अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं रसोई गैस सिलेंडर के दाम; पेट्रोल, डीजल और महंगा हुआ

नयी दिल्ली, रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस बीच, दो दिन के अंतराल के बाद बुधवार को वाहन ईंधन कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं।

दि60 दिल्ली केजरीवाल लीड अयोध्या

दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या शामिल : केजरीवाल

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए अपनी नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने को मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की।

प्रादे61 महाराष्ट्र एनसीबी लीड डीडीजी

एनसीबी की सतर्कता जांच टीम समीर वानखेड़े का बयान दर्ज कर रही : डीडीजी

मुंबई, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बुधवार को बताया कि विभागीय सतर्कता जांच के तहत उन्होंने एजेंसी के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े का बयान दर्ज करने का कार्य शुरू कर दिया है।

प्रादे58 उप्र सपा लीड सुभासपा

उप्र विधानसभा चुनाव के लिए सपा और सुभासपा ने किया गठबंधन का ऐलान

मऊ (उत्तर प्रदेश), समाजवादी पार्टी (सपा) और उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के राजभर मतदाताओं में अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव गठबंधन कर लड़ने का बुधवार को औपचारिक ऐलान किया। साथ ही, दोनों दलों ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 'खदेड़ा होवे' का आह्वान किया।

प्रादे75 पंजाब लीड अमरिंदर

पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को आयोग की मंजूरी मिलने पर इसकी घोषणा करूंगा :अमरिंदर

चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि वह एक नयी पार्टी बना रहे हैं और इसके नाम व चुनाव चिह्न को निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिल जाने पर वह इसकी घोषणा करेंगे। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कई लोग उनसे संपर्क में हैं।

प्रादे49 बिहार अदालत धमाका

पटना गांधी मैदान बम धमाका मामले में एनआईए कोर्ट ने नौ को दोषी करार दिया, एक बरी

पटना, पटना के गांधी मैदान में वर्ष 2013 में हुए बम धमाकों के मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने नौ अभियुक्तों को बुधवार को दोषी करार दिया जबकि एक आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी घोषित किया।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले 242 दिनों में सबसे कम

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,451 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,15,653 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,62,661 हो गई है, जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है।

वि9 अमेरिका फाइजर टीका बच्चे

अमेरिका में एफडीए समिति ने बच्चों के लिए फाइजर टीके की कम मात्रा में खुराक की अनुशंसा की

वाशिंगटन, अमेरिका लाखों बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है क्योंकि सरकार के सलाहकारों की एक समिति ने पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर टीके की कम मात्रा की खुराक को मंगलवार को मंजूरी दे दी है।

वि25 ईरान साइबर लीड राष्ट्रपति

साइबर हमले का उद्देश्य अव्यवस्था पैदा करना : ईरानी राष्ट्रपति

दुबई, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बुधवार को कहा कि देश भर में गैस स्टेशनों को बंद करने वाले साइबर हमले का उद्देश्य अव्यवस्था और व्यवधान पैदा करके लोगों को नाराज़ करना है, क्योंकि घटना के एक दिन बाद पंपों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं।

अर्थ13 आरबीआई माइक्रोफाइनेंस

एमएफआई को परिसंपत्ति में भारी वृद्धि के लिए असावधान नहीं होना चाहिए: आरबीआई

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक माइक्रोफाइनेंस (एमएफआई) क्षेत्र को बढ़ावा देगा, लेकिन ऋणदाताओं को उच्च परिसंपत्ति वृद्धि और प्रतिफल पाने के लिए असावधान नहीं होना चाहिए।

खेल21 खेल बैडमिंटन भारत

फ्रेंच ओपन के कड़े मुकाबले में हारे श्रीकांत, सात्विक-अश्विनी जीते

पेरिस, किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में शीर्ष वरीय केंतो मोमोता के खिलाफ हार के साथ बुधवार को यहां फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए लेकिन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी मिश्रित युगल में आगे बढ़ने में सफल रही।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि14 जलवायु ग्लासगो सम्मेलन

ग्लासगो जलवायु सम्मेलन में चार प्रमुख मुद्दों पर रहेगीं निगाहें

मैसाच्यूसेट्स, स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु सम्मेलन या कान्फ्रेंस ऑफ पार्टी 26 (सीओपी26) का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिये दुनियाभर के आमंत्रित नेता और पर्यावरण से जुड़े लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। सम्मलेन के दौरान दुनियाभर के नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि उनके देश जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा देने वाले ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कैसे कम करेंगे।

वि12 ब्रश दांत

क्या दो मिनट तक दांत ब्रश करना पर्याप्त है? साक्ष्य क्या कहते हैं?

बर्मिंघम, हम में से कई लोग इस सलाह से अवगत हैं कि हमें दिन में दो बार और हर बार कम से कम दो मिनट तक अपने दांत साफ करने चाहिए। कई लोगों का कहना है कि केवल एक मिनट तक मंजन करना यानी दांतों को ब्रश करना पर्याप्त है, जबकि कुछ साक्ष्यों का कहना है कि दो मिनट तक मंजन करना भी पर्याप्त नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: बॉलीवुड में ये बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने सबसे ज्यादा बटोरी सुर्खियां; जानें यहां

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

भारत अधिक खबरें

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी