6 नवंबरः तेल कंपनियों की ओर से दिवाली पर तोहफा, आज पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: November 6, 2018 07:59 IST2018-11-06T07:59:04+5:302018-11-06T07:59:04+5:30

मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल 14 पैसे घटकर 83.92 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। अब मुंबई में डीजल की कीमत 78.82 प्रति लीटर हो गई।

6 november petrol diesel rate updates in hindi | 6 नवंबरः तेल कंपनियों की ओर से दिवाली पर तोहफा, आज पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

फाइल फोटो

दिवाली ठीक एक दिन पहले मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की है। समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता किया गया है।

अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 09 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 73.07 रुपये हो गई।

इसी तरह मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल 14 पैसे घटकर 83.92 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। अब मुंबई में डीजल की कीमत 78.82 प्रति लीटर हो गई।

सीपीसीबी ने पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण-रोधी उपकरण नहीं लगाने पर तेल कंपनियों को भेजा नोटिस

सीपीसीबी ने पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण-रोधी उपकरण नहीं लगाने पर तेल कंपनियों को भेजा नोटिस
नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी पी सी बी) ने सोमवार को विभिन्न तेल कंपनियों से अपने पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण-रोधी उपकरण नहीं लगाने पर स्पष्टीकरण मांगा। 

वाष्प अवशोषण उपकरण पेट्रोल या डीजल भरने के दौरान वाहन के ईंधन टैंक के अंदर से निकलने वाली वाष्प को अवशोषित (सोखने) करने वाला उपकरण होता है।

सीपीसीबी ने इन तेल कंपनियों को नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रदूषण से निपटने के उपाय के क्रियान्वयन की जांच के लिए सी पी सी बी ने दिल्ली-एनसीआर में टीमों को तैनात किया है।



(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: 6 november petrol diesel rate updates in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे